वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, पर्यटकों के लिए खुला कॉर्बेट पार्क का प्रमुख ढिकाला जोन

punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 03:01 PM (IST)

 

नैनीतालः देश के वन्य जीव प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड का प्रसिद्ध कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) का प्रमुख ढिकाला जोन बुधवार को पर्यटकों के लिेए खुल गया। अब कॉर्बेट पार्क के सभी जोन पर्यटकों के लिए खुल गए हैं।

सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे और रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने पर्यटकों को हरी झंडी दिखाकर ढिकाला के लिए रवाना किया। ढिकाला जोन वन्य जीवों के लिहाज से सबसे अहम माना जाता है। यहां वन्य जीवों के सबसे अधिक दीदार होते हैं। यही नहीं यहां पर्यटक दिन की सैर के साथ रात्रि विश्राम भी कर सकते हैं। इससे पहले बिजरानी और गर्जिया जोन को पर्यटकों के लिए खोला गया।

सीटीआर के ढेला और झिरना के दरवाजे पहले से पर्यटकों के लिए खुले रहते हैं। सीटीआर वन्य जीवों के अलावा जैव विविधता का भी अनोखा केन्द्र है। पर्यटक वन्य जीवों के साथ जैव विविधता के भी दर्शन कर सकेंगे। वन्य जीव प्रेमी कॉर्बेट पार्क की वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News