बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड! डेरा प्रमुख की निर्मम हत्या का प्रमुख षड्यंत्रकारी बाबा अनूप गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 10:45 AM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा प्रमुख तरसेम सिंह हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारी बाबा अनूप सिंह को मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के अनुसार यह हत्याकांड से जुड़ी 10वीं गिरफ्तारी है। इससे पहले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हत्याकांड के प्रमुख षड्यंकारियों में से एक है।
गौरतलब हो कि 28 मार्च, 2024 को डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दो लोगों ने गोली मार कर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी थी। बाबा की निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। इसके बाद दोनों बाइक सवार हत्यारे फरार हो गये। इस घटनाक्रम की पूरी तस्वीर सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। भाड़े के हत्यारों से हत्या करवाई गई थी। आरोप है कि बाबा अनूप सिंह भी हत्याकांड के प्रमुख षड्यंत्रकारियों में से एक है और वह घटना के बाद से भूमिगत हो गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये एसटीएफ की ओर से पंजाब, हरियाणा, उप्र समेत कई राज्यों में आरोपी छापेमारी की गई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
पुलिस की ओर से आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपियों के खिलाफ पुलिस के लिए इसे बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि इस गिरफ्तारी के बाद कुछ अन्य षड्यंत्रकारियों के नाम भी सामने आ सकते हैं।