देहरादूनः एनवीएस की प्रतियोगी परीक्षाओं में छात्र ऐसे कर रहे थे नकल, पुलिस भी हैरान; 17 अभ्यर्थी गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 07:53 AM (IST)

देहरादूनः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा रविवार को आयोजित नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान यहां के दो अलग-अलग केंद्रों से संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए और 17 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो अलग-अलग शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। बताया कि सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य एवं केंद्र अधीक्षक पंकज नौटियाल ने पटेल नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि प्रथम पाली में आयोजित एनवीएस/जेएसए की प्रतियोगी परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ। जिसे अभ्यर्थी ने अपने जूते में छिपा रखा था। इसमें यह भी कहा गया कि द्वितीय पाली में आयोजित एनवीएस/लैब अटेंडेंट की परीक्षा में सात अभ्यर्थियों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि नौटियाल की शिकायत पर प्रासंगिक धाराओं में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर आठ अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों की पहचान सौरभ यादव, रोबिन, अक्षय मान, नीरज मान, मनीष मलिक, अमन, अंकुश तथा मोहित कुमार के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एक अन्य शिकायत में दून इंटरनेशनल स्कूल के केंद्र अधीक्षक आरएस बिष्ट ने कहा कि उनके केंद्र में द्वितीय पाली में आयोजित एनवीएस/लैब अटेंडेंट की परीक्षा में नौ अभ्यर्थियों के पास से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि कोतवाली डालनवाला में शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया और मदनाला पवन, राकेश, अंकुर ग्रेवाल, इल्लूमला वेंकटेश, साहिल खेड़ी, कपिल, अखिल, विशाल सिंह तथा ज्योति नाम के अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News