गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी की घोषणा को 3 साल पूरे, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 05:38 PM (IST)

देहरादून (आशीष रमोला): उत्तराखंड के गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन (Summer) राजधानी बने हुए आज 3 वर्ष पूरे हो चुके हैं। जोकि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के मुख्यमंत्री होते हुए घोषित की गई थी।
जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज के ही दिन हमने गैरसैण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था और उसके बाद से लगातार गैरसैण में विकास कार्य आगे बढ़े हैं।