"पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का करें प्रयास", बोले कांग्रेस नेता हरीश रावत

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 10:18 AM (IST)

हरिद्वार: कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि पाकिस्तान अस्त्र-शस्त्र या किसी भी मामले में हमारी भारतीय सेना के समक्ष नहीं खड़ा हो सकता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। कहा कि अब पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने का प्रयास किया जाए।

पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि इस बारे में हम आपस में बैठकर फैसला कर सकते हैं, तो अच्छी बात है। नहीं तो, कश्मीर को भारत में शामिल करने का प्रयास किया जाना चाहिए। कहा कि कांग्रेस ऐसे किसी भी प्रयास में सरकार के साथ खड़ी हैं। इसी के साथ ही कहा कि इन भावनाओं को व्यक्त करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News