रुड़की में दरोगा जी की ड्यूटी करने का अनोखा अंदाज, भोले बाबा के भक्तों ने किया बेहद पसंद
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 11:18 AM (IST)
रुड़कीः जहां लगातार दिन रात कांवड़ यात्रा में ड्यूटी करके पुलिसकर्मी तनाव महसूस करने लगते हैं, वहीं रुड़की में एक दरोगा अलग अंदाज में ड्यूटी करते नजर आ रहे है। बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ा हुआ है। इसी बीच दरोगा कांवड़ियों समेत आम लोगों को डांस के माध्यम से सही दिशा में भेजते है। वहीं कांवड़ियों एवं लोगों के द्वारा दरोगा की ड्यूटी के अलग अंदाज को बेहद पसंद किया जा रहा है।
दरअसल, हरिद्वार पुलिस के ये दरोगा जो कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में तैनात है, ना तो खुद स्ट्रेस लेते हैं और ना ही कांवड़ियों को स्ट्रेस लेने देते हैं। दरोगा जी हाईवे पर अपनी जिम्मेदारी बहुत अच्छे से निभा रहे हैं। उनके ड्यूटी करने का अनोखा अंदाज लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। दरोगा जी डांस करके अपनी ड्यूटी कर रहे हैं और भोले बाबा के भक्तों को उनकी सही दिशा दिखा रहे हैं। भक्त भी दरोगा जी को देखकर हंसते हुए और खुश होकर उनकी बात मान रहे हैं और उनके बताए हुए रास्ते पर आगे बढ़ जाते हैं।
वहीं अपनी ड्यूटी करने के अनोखे अंदाज पर दरोगा जी का कहना है कि वह ड्यूटी को भी इंजॉय करते हैं। इतना ही नहीं दरोगा जी का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है।