झाड़ियों से आ रही थी रोने की आवाज, इस हालत में मिला नवजात शिशु; कुत्तों के नौंचने के लिए छोड़ गई मां ! Rishikesh Crime News
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 11:01 AM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां आईडीपीएल हॉकी मैदान के समीप झाड़ियों में से अचानक रोने की आवाज आने लगी। इस दौरान सुबह की सैर कर रहे एक व्यक्ति ने नजदीक जाकर देखा तो एक नवजात शिशु मिला। सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस ने शिशु को एम्स में भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान के समीप की है। जहां झाड़ियों में से एक नवजात शिशु मिला है। बताया गया कि बच्चे को उसके जन्म के दो घंटे बाद ही मरने के लिए फेंका गया था। लेकिन, उसके रोने की आवाज सुनकर एक व्यक्ति को झाड़ियों में शिशु पड़ा मिला। पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर एम्स में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खराब है। इसी वजह से आरोपी को ढूंढना उनके लिए चुनौती बना हुआ है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि जल्द बच्चे को झाड़ियों में फेंकने वाले व जन्म देने वाली महिला को तलाश लिया जाएगा।