हल्द्वानी में पंचायत चुनाव की मतगणना जारी... 8 राउंड की काउंटिंग के लिए लगी 28 टेबल

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 09:11 AM (IST)

हल्द्वानी: हल्द्वानी के एच एन इंटर कॉलेज में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। शुरुआती दौर में गौलापार चोरगलिया  क्षेत्र से मतगणना हो रही है। थोड़ी देर बाद ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे, जबकि जिला पंचायत सदस्य के नतीजे आने में समय लगेगा।

हल्द्वानी विकासखंड में 8 राउंड की काउंटिंग होनी है। जिसमें 28 टेबल लगाई गई है और प्रत्येक टेबल पर चार मतगणना कार्मिक और एक सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई गई है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक राय का कहना है कि जिले के सभी आठों ब्लॉक में मतगणना शुरू हो चुकी है, निष्पक्ष और पारदर्शी मतगणना के लिए सभी प्रत्याशियों के एजेंट के समक्ष स्ट्रांग रूम की सील खोली गई है और मतपेटियों को काउंटर पर रखकर मतगणना शुरू कर दी गई है।

हल्द्वानी ब्लॉक के 55 ग्राम सभाओं में प्रधान पद के 176 प्रत्याशी, BDC मेंबर के लिये 38 पदों पर 134 उम्मीदवार, वार्ड मेंबर के 16 पदों पर 33, जिला पंचायत की 4 सीटों पर 14 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News