नहीं थम रहा भ्रष्टाचार ! अब सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को किया निलंबित, लगा ये गंभीर आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:03 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड सरकार ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी को हरिद्वार के पंतद्वीप पार्किंग की नीलामी में भ्रष्टाचार के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरके तिवारी के खिलाफ यह कार्रवाई केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में उपलब्ध तथ्यों एवं साक्ष्यों के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद की गई। बताया गया कि तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें अल्मोड़ा के मुख्य अभियंता स्तर दो के कार्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News