अब बाबा रामदेव पर भी लगा गंभीर आरोप! विरोध-प्रदर्शन करने मैदान में उतरे लोग; जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 03:32 PM (IST)

रूड़कीः रुड़की तहसील परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब पीड़ित माया देवी और मोहनलाल ने पतंजलि से जुड़े लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि ये लोग बाबा रामदेव और बालकृष्ण से इतने तंग आ चुके हैं कि अब आत्महत्या करने की नौबत आ चुकी है।

दरअसल, रुड़की तहसील में धरना देने पहुंचे पीड़ित माया देवी और मोहनलाल ने बाबा रामदेव और बालकृष्ण पर गंभीर आरोप लगाया है। आरोप है कि बाबा रामदेव, बालकृष्ण और उनके लोगों ने मिलकर उनकी भूमि पर कब्जा कर लिया है। वहीं, पीड़ित माया देवी का कहना है कि उन्हें जबरन हटाने की कोशिश हो रही है। बताया कि यह मामला सिविल कोर्ट में विचाराधीन है। प्रशासन को कई बार शिकायत देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है और अब हालात ऐसे हैं कि अब मजबूरन आत्महत्या करने को मजबूर होना पड़ेगा।

फिलहाल इस मामले में उन्होंने तहसील प्रशासन के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है। इसी के साथ ही इंसाफ न मिलने पर पीड़ित मोहनलाल ने आगामी 15 अगस्त को परिवार सहित आत्महत्या की भी चेतावनी दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News