अपने नेता के ''उत्पीड़न'' के विरोध में उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, रुद्रपुर SSP कार्यालय के बाहर दिया धरना

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 08:54 AM (IST)

रुद्रपुरः उत्तराखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी नेता सरवर खान को पुलिस द्वारा कथित रूप से परेशान किए जाने के विरोध में यहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्यालय के बाहर हंगामा किया। हाल में हुए सहकारिता चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता खान द्वारा उस पर हमला किए जाने के संबंध में एक व्यक्ति से मिली तहरीर के बाद पुलिस खान को पूछताछ के लिए किच्छा पुलिस थाने लाई थी।

यहां सिडकुल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि खान से पूछताछ के विरोध में विधायक तिलक राज बेहड़ सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने आर्य के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को एसएसपी कार्यालय की ओर कूच किया। उन्होंने बताया कि जब एसएसपी कार्यालय के गेट पर खड़े पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उनसे हाथापाई पर उतर आए। यह हाई वोल्टेज ड्रामा घंटों देर शाम तक चलता रहा और कांग्रेस नेता किच्छा पुलिस थाने के थानाध्यक्ष को हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे।

आरोप है कि किच्छा के पुलिस थानाध्यक्ष 'भाजपा के एजेंट' के रूप में काम कर रहे हैं और वरिष्ठ पार्टी नेता सरवर खान का उत्पीड़न कर रहे हैं। जब कांग्रेस नेता अपनी मांग को लेकर पीछे नहीं हटे तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और सिडकुल पुलिस थाने ले आये । बाद में, पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद नेताओं ने अपना विरोध समाप्त कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News