Uttarakhand News: ‘लोकतंत्र की हत्या' के विरोध में Congress अप्रैल से करेगी विरोध-प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 01:24 PM (IST)

देहरादून: कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने ‘‘लोकतंत्र की हत्या'' और भाजपा नीत सरकार के खिलाफ बोलने वाले अपने नेताओं को ‘‘फंसाकर'' विपक्ष का सफाया करने की ‘‘साजिश'' के विरोध में करीब एक महीने के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जो अप्रैल से शुरू होंगी। पार्टी के एक सदस्य ने यह जानकारी दी। 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष करण मेहरा ने राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने और सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस को कथित साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि पूरे अप्रैल महीने में राज्य में विभिन्न तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। 

मेहरा ने कहा कि विरोध-प्रदर्शनों के दौरान एक पोस्टकार्ड अभियान भी होगा, जिसमें उत्तराखंड के पुलिस थानों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करना शामिल होगा, जिन्होंने अतीत में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News