अल्मोड़ा में कांग्रेस ने आज़ादी दिवस को लेकर रक्तदान शिविर का किया आयोजन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 05:05 PM (IST)

अल्मोड़ाः देशभर में अलग-अलग स्थानों पर आज़ादी दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं। सभी राज्य इस आजादी दिवस को मनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी के साथ घर-घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। वहीं अल्मोड़ा में कांग्रेस विधायक इस दिवस को कुछ अलग ही ढंग से मनाते हुए नजर आए हैं। इसमें कांग्रेस ने ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया है।

कांग्रेस ने अल्मोड़ा में आज़ादी दिवस को समर्पित रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इसमें स्थानीय लोग बढ़चढ़ कर भागीदारी करते दिखाई दिए हैं। इसी दौरान ब्लड बैंक में 40 यूनिट रक्त संचित किया गया। वहीं इस अवसर पर मौजूद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि घर-घर तिरंगा यात्रा निकालकर आजादी का जश्न मनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News