मंगलौर में कांग्रेस विधायक काजी निजामुद्दीन के करीबी कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा हुआ निरस्त, साजिश का आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 03:00 PM (IST)

रुड़कीः उत्तराखंड में रुड़की की मंगलौर नगर पालिका से कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी इस्लाम का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने पत्रकार वार्ता कर मंगलौर के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार और उनके साथ भरे गए दोनों पर्चो को निर्वाचन अधिकारी द्वारा बड़ी साजिश के तहत निरस्त कर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया है।

विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा कि इस दिन को काले दिन के रूप में देखा जाएगा, जब एक ही प्रत्याशी के तीनों पर्चे कैंसिल कर दिए गए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन अधिकारी के फोन की डिटेल निकलवानी भी ज़रूरी है। ताकि पता चल सके कि इस बीच कौन से राजनीतिक दलों के नेताओं के फोन उन पर आए, जिनके इशारे पर इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया गया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ये एक सोची समझी साजिश है। जिसके तहत जिताऊ कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त किया गया है। आपको बता दें कि चौधरी इस्लाम पूर्व में भी मंगलौर पालिकाध्यक्ष रह चुके हैं और विधायक काजी निजामुद्दीन के करीबी माने जाते हैं। इधर काजी निजामुद्दीन ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आरोप लगाया कि चौधरी इस्लाम पूर्व में उन्हीं दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़कर जीत चुके हैं, जिन दस्तावेजों के आधार पर उनका पर्चा अब खारिज किया गया है।

काजी निजामुद्दीन ने आरोप लगाया कि मंगलौर उपचुनाव की हार का बदला भाजपा सरकार ने चौधरी इस्लाम का पर्चा खारिज कर देते हुए लिया है और यह लोकतंत्र की हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से भी वह पीछे नहीं हटेंगे। निजामुद्दीन ने सवाल उठाया है कि या तो पूर्व में चौधरी इस्लाम का नामांकन सही ठहराने वाले अधिकारी गलत रहे होंगे या फिर मौजूदा अधिकारी गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन पर भूमि कब्जाने के निराधार आरोप लगाए गए हैं। कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर किसी भी हद तक संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News