Uttarakhand News...राष्ट्रीय खेल आयोजन में स्पॉन्सरशिप के लिए CM धामी ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से किया अनुरोध

punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 12:01 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी से शिष्टाचार भेंट की। धामी ने केंद्रीय मंत्री को राज्य में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों के लिए आमंत्रित किया। साथ ही राष्ट्रीय खेल आयोजन में स्पॉन्सरशिप के लिए मंत्री हरदीप पुरी से अनुरोध किया।

मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी ने मंत्री हरदीप से मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले ओएनजीसी और आईओसी से राष्ट्रीय खेलों में सीएसआर में स्पॉन्सरशिप दिए जाने का अनुरोध किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंत्रालय द्वारा हर संभव सहायता की जाएगी। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य और शिक्षा पर भी सीएसआर के लिए प्रोजेक्ट भेजने का सुझाव दिया।

बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं। 26 जनवरी से शुरू होने जा रहे नेशनल गेम्स के लिए 6 दिसंबर को गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी ने खेल कैलेंडर जारी कर दिया है। खेलों का औपचारिक उद्घाटन 28 जनवरी से किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News