कांग्रेस ने उत्तराखंड बजट को बताया दिशाहीन, कहा- राज्य की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला है यह बजट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 27, 2024 - 05:20 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने मंगलवार को राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत बजट को दिशाहीन, प्रतिगामी, विकास विरोधी तथा मंहगाई व बेरोजगारी बढ़ाने वाला चुनावी बजट बताया है। उन्होंने विधानसभा में पेश बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट राज्य की आर्थिक वृद्धि पर चोट पहुंचाने वाला है। 

"बजट में नया कुछ भी नहीं"
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के वित्त मंत्री द्वारा बजट में विकसित उत्तराखंड का सब्जबाग दिखाते हुए योजनाओं का नाम बदल कर नई बोतल में पुरानी शराब वाला फार्मूला अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य की धामी सरकार द्वारा प्रस्तुत किए गए बजट में नया कुछ भी नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बजट में महंगाई, बेरोजगारी, महिला सुरक्षा, नए रोजगार व पलायन रोकने के कोई प्रावधान नहीं किए गए हैं। बार-बार किसानों की आय दोगुनी करने का ढोल पीटने वाली भाजपा सरकार ने किसानों के लिए बजट में कुछ भी नई घोषणा नहीं की गई है। 

"सभी क्षेत्रों में निराशाजनक बजट किया गया प्रस्तुत"
माहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024 के लिए सभी क्षेत्रों में निराशाजनक बजट प्रस्तुत किया गया है। बजट में ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों तथा बेरोजगारों व महिलाओं के सिर का बोझ कम करने के लिए कुछ भी नहीं किया गया है। प्रत्येक वर्ष की भांति बजट का आकार तो बढ़ाया गया है, परन्तु आय के नए स्रोत नहीं बताए गए हैं। उन्होंने कहा कि बजट में ऐसे विभाग जो गांव, गरीब, दलित व कमजोर तबके को लाभ पहुंचाने वाले हैं, के बजट जैसे कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग, एससीपी, एसटीपी, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी तथा पंचायतों के बजट में आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आंकड़ों की जादूगरी के सिवा कुछ नहीं किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News