CM पुष्कर सिंह धामी कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने पहुंचे हरिद्वार,शिव भक्तों का किया चरण वंदन
punjabkesari.in Tuesday, Jul 30, 2024 - 03:47 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी धर्मनगरी हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा करने हरिद्वार पहुंच चुके है। इसी बीच भल्ला कॉलेज हेलीपैड पर मीडिया से बात करते हुए पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांवड़ियों पर पुष्पों की वर्षा कर अद्भुत अनुभूति हुई है।
मुख्यमंत्री द्वारा देश के कोने-कोने से आए शिव भक्त कांवड़ियों का चरण वंदन भी किया गया। इसी के साथ कांवड़ मेले में पुलिस प्रशासन और कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा अच्छा कार्य करने पर सराहना भी की, क्योंकि देश भर से बड़ी संख्या में शिव भक्त कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। बता दें कि हरिद्वार में कांवड़ियों के लिए कई रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।