उत्तराखंड के शांतिपूर्ण माहौल को बिगड़ने नहीं देंगे CM धामी, अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2024 - 01:07 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहे अपराधों को देखते हुए धामी सरकार एक्शन मोड में आ चुकी है। इसके तहत राज्य के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के लोग शांतिप्रिय हैं। ऐसे में यदि आपराधिक प्रवृत्ति के लोग यहां आकर उत्तराखंड की शांत वादियों में अशांति फैलाने व कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे तो देवभूमि में इसको बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धामी ने कहा कि ऐसे आपराधिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए वृहद सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ ही क़ानून अपना काम करेगा। इसके अतिरिक्त अपराधियों के साथ सख्ती से निपटेंगे।

बता दें कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से हत्या, लव जिहाद, डकैती जैसी घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री धामी ने हाल में समीक्षा की थी। तब उन्होंने इन प्रकरणों में सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News