बाबा भारमल मंदिर में CM धामी ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया, पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 08:45 AM (IST)

खटीमाः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को श्रावण मास के अवसर पर झनकइया स्थित बाबा भारमल मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक किया।
दरअसल, मुख्यमंत्री अपने गृहनगर के दौरे पर हैं। वह बुधवार को अपने गृहनगर खटीमा पहुंचे थे। उन्होंने सावन मास के पवित्र मौके पर खटीमा के झनकइया स्थित बाबा भारमल मंदिर में पूजा अर्चना की और भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इसके बाद उन्होंने भंडारे में शामिल होकर सेवा की और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। साथ ही स्वयं भी प्रसाद ग्रहण किया।
इसके बाद उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण कर प्रकृति और मातृत्व को नमन किया। मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनाव के लिए अपने गृह नगर नगला तराई में अपनी माता जी बिशना देवी के साथ मतदान भी किया।