आज शीतकाल के लिए बंद हुए बदरीनाथ धाम के कपाट, बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा मंदिर परिसर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 03:46 PM (IST)
चमोलीः आज यानी मंगलवार को बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हुए है। इसी के साथ इस वर्ष की चारधाम यात्रा का औपचारिक समापन हो गया है।
इस दौरान बदरीनाथ धाम को 12 क्विंटल फूलों से सजाया गया है।
अपराह्न दो बजकर 56 मिनट पर बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल हेतु बंद किए गए है। इस दौरान भगवान बदरी विशाल के जयकारों से मंदिर परिसर गूंज उठा। इसके साथ ही भगवान बदरी विशाल की स्वयंभू मूर्ती, भगवान उद्धव और कुबेर जी की प्रतिमा अपने शीतकालीन प्रवास स्थल की ओर रवाना हो गई है।
