पुलिस विभाग के नवनिर्मित पटेल भवन का CM धामी ने किया लोकार्पण, निरीक्षण कर प्राप्त की विभिन्न जानकारियां

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 09:59 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थिति कोर्ट रोड पर नव निर्मित सरदार पटेल भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान धामी ने नवनिर्मित भवन का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की और 112 कंट्रोल रूम, स्टेट वीडियो सर्विलेंस सेंटर का भी अवलोकन किया। धामी ने इस अवसर पर उत्तराखंड पुलिस की ई-बीट एप, उत्तराखंड के नागरिकों हेतु सीईआईआर सेवा पोर्टल का शुभारंभ भी किया। उन्होंने आरक्षी नागरिक पुलिस, अन्त: कक्ष प्रशिक्षण विषय पुस्तिका का भी विमोचन किया।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि भवन के लोकार्पण के पश्चात अब पुलिस विभाग को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि डायल 112 का क्रियान्वयन भी इस भवन से किया जा रहा है, जिससे आम लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित समाधान किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस कार्मिकों के कल्याण तथा उनकी आवासीय एवं अनावासीय सुविधाओं की पूर्ति के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। हमने विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष आवासीय एवं अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु धनराशि में बढ़ोत्तरी करते हुए 45 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि ई-बीट एप्प को पुलिस एवं आम जनता से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं के ऑनलाइन समाधान, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं पुलिस कार्यप्रणाली को पेपरलेस बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड पुलिस के विकास हेतु भविष्य में भी पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाएगी तथा केन्द्रीय योजनाओं से भी पुलिस विभाग को अधिकतम बजट उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। सरकार उत्तराखंड पुलिस को स्मार्ट पुलिस बनाने की ओर अग्रसर है। हम पुलिस को और अधिक सशक्त एवं संवेदनशील, तकनीकी रूप से दक्ष बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पुलिस जवानों को आधुनिक उपकरण एवं शस्त्र उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कार्यालयों को भी हाईटेक किए जाने हेतु प्रतिबद्ध है।

PunjabKesari

धामी ने कहा कि वर्तमान में राज्य में चारधाम यात्रा गतिमान है, जिसमें देश-विदेश से लाखों संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा को बेहतरीन तरीके से संचालित किया जा रहा है। राज्य सरकार और पुलिस चारधाम यात्रा को आमजन के लिये सुगम और सुरक्षित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के अनुरूप हम उत्तराखंड पुलिस को एक आधुनिक और स्मार्ट पुलिस बल बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। इस ‘संकल्प' को पूर्ण करने में सभी जवान और अधिकारियों का साथ भी जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्पूर्ण देश में उत्तराखण्ड राज्य की पुलिस ने मित्रता, सेवा एवं सुरक्षा के रूप में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। अपने अथक प्रयासों से इस गौरवशाली सेवा को सुशोभित कर उत्तराखंड पुलिस की कर्तव्यनिष्ठ और मित्र पुलिस की छवि को हमेशा बरकरार रखेंगे। उन्होंने कहा कि समाज को सुधारने में पुलिस की अहम भूमिका होती है। करोड़ों की संख्या में हमारे राज्य में पर्यटक अन्य राज्यों से आते हैं। ऐसे में पुलिस राज्य सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर काम करती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस को वर्तमान समय के साथ भविष्य के लिए भी खुद को तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस विभाग के उत्थान एवं आधुनिकीकरण के लिए सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध होकर निरंतर कार्य करती रहेगी।

PunjabKesari

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार निरंतर स्मार्ट पुलिस के मंत्र पर काम कर रही है। बीते वर्षों में पुलिस को आधुनिकता से जोड़ने के लिए कई कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नवीन भवनों का निर्माण कार्य हो रहा है, जिसमें उसकी गुणवत्ता और समयावधि का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने कहा कि सरदार पटेल भवन के लोकार्पित होने से उत्तराखंड पुलिस को एक बहुउद्देशीय कार्यालय भवन मिला है। सरकार पटेल भवन में परिक्षेत्रीय कार्यालय के अतिरिक्त यातायात निदेशालय, एसडीआरएफ प्रशिक्षण, अग्निशमन एवं आपात सेवा आदि कार्यालय शिफ्ट किए गए हैं, जिसमें लगभग 250 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News