"भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति ने पाकिस्तान को घुटने टेकने पर किया मजबूर", बोले CM धामी
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:39 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अपने अदम्य साहस, पराक्रम और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान में स्थित आतंकियों के ठिकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। भारत की सेना ने दुश्मन की नापाक हरकतों का करारा जवाब दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट नीति के कारण आतंकवाद के खिलाफ सशक्त कार्रवाई हुई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार राष्ट्र प्रथम की नीति पर चलती है। हमारे लिए राष्ट्र सबसे प्रथम है। धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के समग्र विकास हेतु निरंतर कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।