12.51 करोड़ से बने हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का CM धामी ने किया लोकार्पण
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:06 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को गढ़ी कैंट में 12.51 करोड़ की लागत से निर्मित हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। धामी ने स्व. कपूर को नमन करते हुए कहा कि उनका संपूर्ण जीवन राज्य और देहरादून की सेवा, विकास एवं जनकल्याण के लिए समर्पित रहा। उन्होंने जीवनभर, जनसेवा को प्राथमिकता दी। अपने व्यवहार से उन्होंने प्रत्येक नागरिक के दिल में विशेष जगह बनाई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि एमडीडीए द्वारा निर्मित ये सामुदायिक भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। कम्युनिटी हॉल के बनने से क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा, एवं आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी सामाजिक आयोजनों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा। उन्होंने एमडीडीए को सामुदायिक भवन के संचालन के लिए एसओपी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बनायी जाए, ताकि यह भवन उचित दर पर आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से वो सैनिक से मंत्री बने हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री धामी का संकल्प है कि जिन योजनाओं का वो शिलान्यास करते हैं, उनका लोकार्पण भी उन्हीं के हाथों से हो। वह प्रदेश के विकास को लेकर पूर्ण रूप से समर्पित हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में समान नागरिक संहिता, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण कानून जैसे ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।