CM धामी ने सुना MannKiBaat कार्यक्रम का 103वां संस्करण, स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ किया संवाद

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 11:06 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यसेवक सदन में आदरणीय प्रधानमंत्री जी के #MannKiBaat कार्यक्रम का 103वां संस्करण सुना। इसके उपरांत स्वनिधि परिवार के लाभार्थियों के साथ संवाद किया एवं लाभार्थियों व इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंकर्स सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया।

PunjabKesari

पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 9 प्रतिशत अनुदान मिलने के बाद 3 से 4 प्रतिशत ब्याज देना पड़ता है, आने वाले समय में यह भी राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा। आदरणीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में शहरों और कस्बों में वित्तीय समावेशन और डिजिटल साक्षरता के क्षेत्र में एक नई क्रांति आई है। हमारी सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से अंत्योदय के लक्ष्य की तरफ बढ़ रही है।

PunjabKesari

वहीं पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया, ''मन की बात के दौरान पीएम मोदी ने चमोली जिले की नीती-माणा घाटी की महिलाओं द्वारा लिखे गए पत्र का जिक्र किया। यह देश के पहले गांव माणा से आने वाले तीर्थयात्रियों की पीएम की अपील का परिणाम है।'' यहां लोग भोजपत्र के उत्पादों के साथ-साथ अन्य स्थानीय उत्पादों को भी अच्छी कीमत पर खरीद रहे हैं। 'भोजपत्र' उत्तराखंड की प्राचीन विरासत का एक हिस्सा है। हमारी सरकार राज्य की सभी विरासतों के संरक्षण और संवर्द्धन की दिशा में लगातार काम कर रही है।''

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News