टिहरी में बादल फटने से मची तबाही; 3 लोगों की हुई मौत, एक अन्य घायल
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:28 PM (IST)

टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में भारी बारिश के बीच बादल फटने से पूरी तरह तबाही मच गई है। टिहरी के सीमांत जखन्याली के नौताड़ तौक में देर रात बादल फटने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक के घायल होने की खबर सामने आई है। वहीं भारी बारिश के कारण आस-पास के क्षेत्र भी बुरी तरह प्रभावित हो चुके है। भारी बा्रिश के चलते घनसाली और चिरबटिया को जोड़ने वाला पुल भी बह गया है।
दरअसल, टिहरी के घनसाली क्षेत्र में जखन्याली नामक स्थान पर बादल फटने की सूचना मिलने पर एस़डीआरएफ और आपदा राहत की टीम मौके पर पहुंची। टीम के द्वारा मलबे के नीचे दबे दो लोगों की डेड बॉडी बरामद की गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल था। उसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। ये तीनों मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है।
वहीं डीएम और क्षेत्रीय विधायक द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया। इसी बीच डीएम ने ऋषिकेश से अल्टरनेटर ब्रिज मंगाने और प्रभावित क्षेत्र का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जखन्याली पिपलोगी के खतरे की जद में आ रहे परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के भी निर्देश दिए।