चंपावतः ज्वेलरी खरीदने के बहाने शोरूम में घुसे आरोपी...गहनों पर किया हाथ साफ; 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:12 PM (IST)

चंपावतः उत्तराखंड की चंपावत पुलिस ने गहने खरीदने के बहाने ज्वैलरी की दुकान पर हाथ साफ करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक महिला भी शामिल है। साथ ही चोरी के गहने भी बरामद किए है।
चंपावत पुलिस ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 15 अप्रैल को चंपावत के टनकपुर में अज्ञात लोगों ने प्रकाश ज्वैलर्स में ग्राहक बन कर बेशकीमती सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया था। पीड़ित राजू गुप्ता निवासी टनकपुर की ओर से विगत 19 अप्रैल को टनकपुर पुलिस को इस संबंध में एक तहरीर सौंपी गई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक चेतन सिंह रावत की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आखिरकार चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार सभी आरोपी हरियाणा और उप्र के हैं। आरोपियों में रोहिताश निवासी हिसार, हरियाणा, जगत निवासी जिला अमरोहा, उप्र, राजीव निवासी जिला मुरादाबाद, उप्र और रजनी निवासी हापुड़, उप्र शामिल हैं। पुलिस के अनुसार यह शातिर किस्म का गिरोह है। आरोपियों ने मां पूर्णागिरी मेला में दर्शन के बहाने दुकान में हाथ साफ कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी किए गहने भी बरामद कर लिए गए है। इनमें एक सोने की चेन, एक जोड़ी कान की बाली और चार पैंडल शामिल हैं।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों ने कहां कहां घटनाओं को अंजाम दिया है।