टिहरी के एक घर में प्रार्थना सभा करने का मामला, VHP ने की जांच कर कार्रवाई की मांग
punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 02:44 PM (IST)
टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी में समुदाय विशेष द्वारा एक घर में प्रार्थना सभा करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर स्थानीय लोगों और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से मामले की जांच और कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, नई टिहरी के बौराड़ी में एक मकान में चर्च बनाकर लोगों की भीड़ जुटाकर प्रार्थना सभा की जा रही थी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया और इस सभा को बिना परमिशन के किए जाने और शांति भंग का आरोप भी लगाया गया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रार्थना सभा करवा रहे व्यक्ति को नई टिहरी कोतवाली लाया गया और मामले की जांच की बात कही जा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे विहिप कार्यकर्ताओं ने भी समुदाय विशेष पर गरीब तबके के लोगों को बरगलाने का आरोप लगाया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में टिहरी की सीओ ने बताया कि स्थानीय लोगों के द्वारा थाने में एक प्रार्थना सभा मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई है। इसके चलते मामले से संबंधित व्यक्ति को टिहरी कोतवाली में पूछताछ के लिए लाया गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।