उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र नियत समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

punjabkesari.in Friday, Mar 01, 2024 - 09:29 AM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड की पंचम विधानसभा (विस) का प्रथम सत्र गुरुवार को विधायी कार्य तथा वार्षिक बजट पारित होने के पश्चात अनिश्चित काल के स्थगित कर दिया गया, जबकि पूर्व में इसे एक मार्च तक संचालित करने की कार्य योजना निश्चित की गई थी।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने सत्र स्थगन की घोषणा के बाद संवाददाताओं को बताया कि कुल 28 घंटे, 25 मिनट तक चले इस बजट सत्र में कुल 45 अल्पसूचित प्रश्न, 256 तारांकित तथा अतारांकित प्रश्न, नियम 40 (2) के अन्तर्गत स्वीकार तीन प्रश्नों सहित कुल 304 प्रश्न स्वीकार हुए। उन्होंने बताया कि पंचम विधानसभा का प्रथम सत्र 26 फरवरी से प्रराम्भ होकर 29 फरवरी को समाप्त हुआ। इसमें कुल 28 घंटे, 25 मिनट का कामकाज हुआ।

भूषण ने बताया कि इस दौरान सदन में विनियोग विधेयक सहित कुल छह विधेयक पारित हुए। इनमें राज्यपाल के अभिभाषण सहित पुनर्विचार हेतु प्राप्त दो (2) विधेयक सदन के पटल पर रखे गए। साथ ही छह याचिका स्वीकार हुई। नियम 300 की 61, नियम 52 की 39 सूचनाएं, नियम 58 की 18 और नियम 310 की 01 सूचनाएं प्राप्त हुई। उन्होंने सत्र व्यवस्थित रुप से संचालन में सहयोग करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों का धन्यवाद किया। साथ ही, सचिवालय प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा सरकार के सभी विभागों सहित विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों तथा कर्मचारियों को धन्यवाद दिया है।

उल्लेखनीय है कि इस दौरान, विस अध्यक्ष ने सत्र को सुचारू रुप से संचालित करते हुए पीठ से बिना उठे रिकॉर्ड 8 घंटे, 30 मिनट तक बुधवार को सत्र का लगातार संचालन किया, जिस कारण रात्रि 11:00 बजकर 40 मिनट तक निर्बाध सत्र संचालित हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News