दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक आज,अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2024 - 10:42 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में कांग्रेस नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इसके चलते आज यानी 8 अगस्त को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बड़ी बैठक होने जा रही है। वहीं इस बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के साथ ही निकाय चुनाव की रणनीति पर भी मंथन होगा। साथ ही कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।

आज गुरुवार को दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस की बैठक, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि कांग्रेस के सामने अब प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के साथ ही केदारनाथ उपचुनाव की भी चुनौती है। सूत्रों की माने तो लोकसभा चुनावों में हार, पार्टी नेताओं की बयानबाजी, और भविष्य के कार्यक्रम सबको लेकर बैठक में चर्चा होगी

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News