उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 38 अफसरों का तबादला, जानिए कहां मिली नई जिम्मेदारी

punjabkesari.in Sunday, May 11, 2025 - 02:50 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करते हुए 25 IAS और 13 PCS अफसरों के विभागों में फेरबदल किया है। कुल 38 अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। अभिषेक रूहेला को शिक्षा महानिदेशक नियुक्त किया गया है। झरना कमठान को अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वित्त, कार्मिक और सतर्कता जैसे विभागों से मुक्त कर दिया गया है। अब वे मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त दिल्ली, और तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन से आयुष एवं आयुष शिक्षा का दायित्व हटा लिया गया है, जिसे अब दीपेंद्र चौधरी संभालेंगे। चंद्रेश यादव से राजस्व परिषद के आयुक्त और सचिव एवं चकबंदी निदेशक का कार्यभार हटा लिया गया है। अब यह जिम्मेदारी रंजना राजगुरु को दी गई है। सरकार के इस कदम को प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के रूप में देखा जा रहा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News