GST का सहायक आयुक्त रिश्वत लेते गिरफ्तार, बिलों में गड़बड़ी बताकर रेस्टोरेंट संचालक से मांगी थी 75,000 रुपए की घूस

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2024 - 02:34 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड सतर्कता विभाग ने बिलों में गड़बड़ी बताकर उन्हें रफा-दफा करने के लिए एक रेस्टोरेंट संचालक से 75,000 रुपए रिश्वत लेते समय राज्य जीएसटी विभाग के सहायक आयुक्त शशिकांत दुबे को गिरफ्तार किया है। 

उत्तराखंड सतर्कता के निदेशक वी. मुरूगेशन ने बुधवार को बताया कि आरोपी अधिकारी को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता रेस्टोरेंट संचालक ने सतर्कता को बताया कि बिलों में गड़बड़ी बताकर दुबे उसे भारी जुर्माने का भय दिखा रहे थे और मामले को रफा-दफा करने के लिए 75,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे। 

प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद सतर्कता विभाग ने जाल बिछाया और मंगलवार को जैसे ही जीएसटी मुख्यालय में शिकायतकर्ता ने अधिकारी को रिश्वत दी, सतर्कता अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दुबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News