गणतंत्र दिवस परेड में प्रथम रही झांकी ‘मानसखंड'' को विधानसभा अध्यक्ष ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 09:20 AM (IST)

कोटद्वार/देहरादूनः गणतंत्र दिवस परेड-2023 में नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर प्रथम स्थान पर रही उत्तराखंड राज्य की झांकी ‘मानसखंड' को जनता के अवलोकन हेतु कोटद्वार में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस झांकी का प्रदर्शन 5 अप्रैल से 18 मई तक प्रदेश के सभी ब्लॉक मुख्यालयों एवं मुख्य शहरों में जनमानस के सम्मुख किया जा रहा है।

ऋतु भूषण ने इस दौरान कहा कि हमारे लिए मानसखंड आधारित यह झांकी गौरव पूर्ण है। इसमें हमारी संस्कृति को उजागर किया गया है। उन्होंने कहा कि झांकी को राज्य गठन के बाद पहली बार प्रथम स्थान मिला है। झांकी में जागेश्वर मन्दिर, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, कस्तुरी मृग, कॉर्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, वनों का समावेश से तैयार सुन्दर झांकी दर्शायी गई है।

वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने सभी लोगों से इस भव्य झांकी को देखने के साथ ही सभी से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की, जिससे हम पूरे देश में अपने उत्तराखंड को प्रसिद्ध कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News