आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पतंजलि विश्वविद्यालय का करेंगे उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, Mar 30, 2023 - 08:54 AM (IST)

 

नई दिल्ली/हरिद्वारः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड का दौरा करेंगे। वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे और हरिद्वार में पतंजलि विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि हरिद्वार पहुंचने के बाद शाह सबसे पहले गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसके बाद गृह मंत्री एक कार्यक्रम में राज्य की बहुउद्देशीय सहकारी समितियों के कम्प्यूटरीकरण की शुरुआत करेंगे तथा संयुक्त सहकारी खेती, जन सुविधा केंद्रों, जन औषधि केंद्रों का उद्घाटन करेंगे।

वहीं अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार शाम के समय गृह मंत्री पतंजलि योगपीठ में पतंजलि विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

Recommended News