Almora News: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अल्मोड़ा में जन आक्रोश रैली का आयोजन
punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2024 - 04:50 PM (IST)
अल्मोड़ाः बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पूरे भारत में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। वहीं, रानीखेत में भी क्षेत्रिय विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर नगर के गांधी चौक में जनसभा आयोजित की।
जनसभा में केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई। इस दौरान लोगों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया और नारेबाजी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति से यह अपील की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। ताकि वहां के हिंदू सुरक्षित रह सकें। विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है और उन्हें सुरक्षित नहीं छोड़ा जा रहा है। इसी के साथ ही कहा कि बांग्लादेश में बहनें और बेटियां भी अब सुरक्षित नहीं है। ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार को उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।
बता दें कि बांग्लादेश के विभाजन के समय वहां हिंदू और मुस्लिम दोनों बराबरी पर थे, लेकिन आज बांग्लादेश में केवल 6 प्रतिशत हिंदू रह गए हैं। वहां हिंदू बहनें और बेटियां भी सुरक्षित नहीं हैं। इसलिए भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।