सभी पोलिंग पार्टीयां पहुंची मतगणना स्थल, ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा
punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 01:19 PM (IST)
रुद्रप्रयागः केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया है। आज यानी गुरूवार सुबह 10 बजे तक सभी दूरस्थ क्षेत्र की पोलिंग पार्टीयां अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में बनाए गए मतगणना स्थल पर पहुंच चुकी है। जहां कड़ी सुरक्षा और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखा जा रहा है।
बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीएम रुद्रप्रयाग) सौरभ गहरवार उप चुनाव में तैनात सभी कार्मिकों के मनोबल बढ़ाने हेतु रात दिन स्वयं मौके पर मौजूद रहे। जहां उन्होंने कार्मिकों के लिए बेहतर खाने, रहने और ईवीएम मशीनों को कलेक्शन सेंटर में रिसीव करने के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं कराई गई है। इन बेहतर व्यवस्थाओं की कार्मिकों सहित हर कोई प्रशंसा कर रहा हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार ने बताया कि चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
जिला अधिकारी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बेहतर खाना, पानी, रहने की व्यवस्था चाक चौबंद होने पर उनका मनोबल बढ़ेगा।साथ ही जब पोलिंग पार्टीयां दूरस्थ क्षेत्रों से वापस आती है। वे थके और मानसिक रूप में परेशान होते हैं। ऐसे में जरूरी है कि सभी को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है।