'रेस्क्यू होने के बाद कई लोग अपने घरों में सकुशल पहुंचे, भ्रामक सूचनाओं पर विश्वास न करें' रुद्रप्रयाग पुलिस की अपील
punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2024 - 02:36 PM (IST)
रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम यात्रा पैदल मार्ग में अतिवृष्टि के चलते हुए भूस्खलन के कारण पैदल मार्ग काफी स्थानों पर क्षतिग्रस्त हुआ है। जिसके चलते लगातार रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे ने बताया कि काफी लोग अपने घरों को सकुशल पहुंच गए हैं। वहीं बारिश के चलते व नेटवर्क न रहने के कारण कुछ लोगों का उनके परिजनों से सम्पर्क नहीं हो पाया।
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी तरह से कोई भ्रामक सूचनाएं फैलाता है तो उस पर विश्वास न करें। उन्होंने परिजनों के साथ सम्पर्क न होने पर पुलिस से जरूर सम्पर्क करने की बात कही। पुलिस द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। वहीं यात्री अपने परिजनों की सूचना इन नंबरों पर कॉल कर प्राप्त कर सकते हैं।
अधीक्षक डॉ. विशाखा भदाणे ने आगे कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन रुद्रप्रयाग में सभी के सहयोग के लिए है। वहीं परिजनों से सम्पर्क न हो पाने का कारण मौसम खराब व नेटवर्क की समस्या बताया गया। अधीक्षक ने किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना से बचने के लिए कहा। केदारनाथ धाम के पैदल मार्ग के किनारे नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे से अब रेस्क्यू संभव नहीं है। अब पहाड़ी मार्ग से सुरक्षित रेस्क्यू की संभावना के लिए एसडीआरएफ की टीम काम कर रही है।