हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की प्रशासनिक तैयारियां तेज, पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक हटेगा अतिक्रमण

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 02:05 PM (IST)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होने जा रहा है। इसके मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसलिए पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक और रेलवे स्टेशन से लेकर गौलापार स्टेडियम तक सभी सड़कों के सौंदर्यीकरण और चौड़ीकरण का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से इंटरनेशनल स्टेडियम तक जाने वाली सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

दरअसल, हल्द्वानी में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को जाने वाली सड़क की जद में बने हुए अतिक्रमण को अब चिन्हीकरण करते हुए प्रशासन ने 15 दिन के अंदर ख़ुद तोड़ने के निर्देश अतिक्रमणकारियों को दिए हैं। नगर आयुक्त, सिटी मजिस्ट्रेट और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने तिकोनिया से रेलवे स्टेशन तक सड़क का मुआयना करते हुए दोनों तरफ अतिक्रमण की नपाई करते हुए 15 दिन के भीतर नोटिस देते हुए अतिक्रमण स्वत तोड़ने के निर्देश दिए है। नगर आयुक्त विशाल मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के मध्य नजर सड़क चौड़ीकरण और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। ये काम 15 जनवरी तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता के मुताबिक उन सभी सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण होना है। जो रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से स्टेडियम को जोड़ते हैं। क्योंकि, पूरे देश से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर आवागमन की सुविधा और बेहतर माहौल मिले इसके लिए शासन से निर्देश दिए गए हैं। इसलिए 15 जनवरी से पहले इन सभी सड़कों का कायाकल्प होना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News