हरिद्वार में बिना पंजीकरण के चल रहे कार बाजार पर प्रशासन ने की सख्ती, 170 वाहनों को किया ब्लैकलिस्ट
punjabkesari.in Thursday, Dec 26, 2024 - 02:00 PM (IST)
हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बिना पंजीकरण संचालित कार बाजार पर प्रशासन की सख्ती के बाद 170 वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। जबकि रुड़की में चार सौ से भी अधिक वाहन ब्लैकलिस्ट किए गए है। पुराने वाहनों की खरीद फरोख्त करने वाले डीलर पर यह शिकंजा कसा गया है। इससे पहले परिवहन विभाग ने ऐसे डीलरों को नोटिस जारी किए थे। जिसके बाद वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
दरअसल केंद्र सरकार ने दिसंबर 2022 में ऑथराइज्ड डीलर ऑफ रजिस्टर्ड व्हीकल और स्टैंडर्ड ऑपरेशन प्रोसेसिंग (एसओपी) नीति लागू की थी। इसके अनुसार, पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त का डाटा परिवहन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है। नई नीति के तहत अब केवल पंजीकृत डीलर ही पुराने वाहनों की खरीद-फरोख्त कर सकेंगे। हरिद्वार के एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि नोटिस जारी करने बाद हरिद्वार में 170 गाड़ियों को ब्लैकलिस्ट किया गया है। जबकि रुड़की में 400 से भी अधिक गाड़ियां ब्लैकलिस्ट की गई थी। जिसमें अधिकतर को समय दिया गया है।