Uttarakhand में अतिक्रमण के खिलाफ एक्शन जारी, हरिद्वार में अवैध मजार को प्रशासन ने किया ध्वस्त
punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 12:35 PM (IST)

हरिद्वार: उत्तराखंड में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। वहीं, इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी तनावपूर्ण स्थिति से निपटा जा सके। मौके पर एसडीएम (SDM) अजय वीर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी थी अवैध मजार
एसडीएम अजय वीर ने जानकारी दी है कि हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध मजार थी। इस संबंध में यूपी सिंचाई विभाग की तरफ से नोटिस दिया गया था। उन्हें पर्याप्त समय भी दिया गया था। उन्होंने यहां दौरा भी किया था। समय सीमा खत्म होने के बाद आज यानी गुरुवार को पर्याप्त पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में अवैध मजार को हटाया गया। यह मजार बहुत पुरानी नहीं थी। इस दौरान तनाव की स्थिति से निपटने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा!
प्रशासन ने साफ किया कि अवैध धार्मिक संरचनाओं को हटाने का अभियान जारी रहेगा और अगले चरणों में अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई होगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई किसी धर्म विशेष के खिलाफ नहीं बल्कि सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नीति का हिस्सा है। स्थानीय प्रशासन ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है।