उत्तरायणी मेले में दंगल का हुआ आयोजन...पहली बार महिला पहलवानों ने भी किया प्रतिभाग, दांव पेंच देख लोग हुए रोमांचित

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2025 - 11:23 AM (IST)

बागेश्वर: उत्तरायणी मेले में कुश्ती के विराट दंगल का आयोजन हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड समेत अन्य प्रदेशों के पहलवान अखाड़े में अपने दाव पेंच दिखा रहे हैं। पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर जनता को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

बता दें कि उत्तरायणी मेले में राज्य स्तरीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अखाड़े में दंगल लड़ने के लिए उत्तराखंड के अलावा यूपी, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और नेपाल के पहलवान पहुंचे हुए हैं। जो दांवपेंच के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को मात देते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शुक्रवार को 15 दंगल हुए। जिसमें 20 पुरुष और 4 महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया। सरयू बगड़ में आयोजित कुश्ती में महिलाओं की पहली कुश्ती सोनू पहलवान और अंशु पहलवान के बीच हुई। जिसमें अंशु ने जीत हासिल की। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरायणी मेले में दंगल का आयोजन अपने आप में अनूठी पहल है। यहां के युवाओं के लिए यह एक प्रेरणा स्रोत है। जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, उन्हें इन खेलों से सीख लेनी चाहिए।

वहीं, दंगल के आयोजक दलीप खेतवाल ने बताया कि दंगल प्रतियोगिता लोगों के रोमांच के साथ ही खुद को नशे आदि से दूर रखने के लिए भी मददगार होती है। इस प्रतियोगिता के आयोजन से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बताया कि दंगल अपने आप को फिट रखने की प्रेरणा तो देता ही है। साथ ही आज के युवाओं को नशे और उससे जुड़ी चीजों से दूर रखने का संदेश भी देता है। उन्होंने बताया कि पहली बार जिले में महिला पहलवानों ने भी कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है। इस प्रतियोगिता को लोगों का काफी प्यार भी मिल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News