हल्द्वानी में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, नहीं हुई शिनाख्त
punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 08:33 AM (IST)

हल्द्वानीः उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्लॉटर हाउस के पास रेलवे ट्रैक से महिला के शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया उसकी उम्र लगभग 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है।