उत्तराखंड में युवती का अर्धनग्न हालत में जला शव मिला ! फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 12:09 PM (IST)

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां हाईवे के पास झड़ियों में युवती का अर्धनग्न हालत में जला शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र में हुई है। जहां स्थित गजीवाली गांव हाईवे के पास झड़ियों में युवती का शव मिला। सूत्रों से पता चला कि युवती का शव जला हुआ मिला है। मानों किसी ने हत्या के बाद उसे जलाने का प्रयास किया हो। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया है।
मामले में जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की जांच में जुटी है।