सिलक्यारा सुरंग के पास एक निजी बस ने BRO वाहन में मारी टक्कर, दो अधिकारी हुए घायल
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 02:53 PM (IST)

उत्तरकाशीः सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर की घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुरंग से महज आधा किलोमीटर दूर हुआ है, जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस सुरंग में पिछले 14 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं।
वहीं एक अधिकारी ने बताया कि एक खचाखच भरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी और उसने कार को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि घायल अधिकारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।