हैवान बना दारोगा! युवक के साथ बर्बरता की हदें पार... उंगलियां तोड़ीं और पेशाब पिलाई, जानें क्या है पूरा मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 03, 2026 - 12:27 PM (IST)
उत्तराखंड डेस्क: इस समय एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक दरोगा ने युवक के साथ बर्बरता की हदें पार की है। चोरी का जुर्म नहीं कबूल करने पर दरोगा ने उसे थर्ड डिग्री दी। इसके बाद युवक को जबरन पेशाब पिलाया गया। पीड़ित की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से चौकी इंचार्ज समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में से सामने आया है। जहां स्थित पिपरहरी गांव में एक व्यक्ति के घर चोरी की घटना हुई थी। आरोप में गांव निवासी पप्पू को पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसे वापिस घर भेजा गया था। तभी गांव के कुछ दबंगों ने पप्पू को अपने घर पर बुलाया। उसके साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पप्पू को थाने में साथ ले गई। यहां उससे चोरी की घटना के बारे में पूछताछ की गई।
आरोप है कि चौकी इंचार्ज हरिशरण सिंह ने चोरी का माल बताने और सौंपने का दबाव बनाते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। उसका कहना है कि दारोगा ने उसके हाथ की उंगलियां तक तोड़ दीं। इसके बाद दबंगों में से एक व्यक्ति ने गिलास में पेशाब किया और उसे जबरन पिलाया गया। साथ ही किसी को इस घटना के बारे में बताने पर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित युवक ने पहले इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से की, लेकिन उसकी बात नहीं सुनी गई। इसके बाद पीड़ित ने अदालत का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश के बाद अब पुलिस को मजबूरी में केस दर्ज करना पड़ा है और मामले की जांच शुरू की गई है। हालांकि पुलिस का दावा है कि यह मामला पेशबंदी का है और लगाए गए आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं।
