देहरादून के इस मशहूर स्कूल में मचा हड़कंप ! शौचालय में मृत मिला संगीत शिक्षक, मौत की ये वजह आई सामने
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 11:16 AM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के संगीत शिक्षक की मौत हुई है। सूत्रों के मुताबिक संगीत शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी (35) शौचालय में मृत मिले है। घटना की जानकारी पर स्कूल में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया अत्यधिक नशे का सेवन करने से संगीत शिक्षक की मौत हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना देहरादून के विकासनगर में हुई है। जहां स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में एक शिक्षक की मौत हुई है। बताया गया कि मंगलवार को शिक्षक ने कर्मचारी आवास का दरवाजा भीतर से बंद किया हुआ था। काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। जहां संगीत शिक्षक जोरावर जरियाद बक्शी (35) निवासी मेघालय शौचालय में बेहोश मिले।
आनन-फानन में शिक्षक को देहरादून के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। उधर, पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। मौके पर नशीला पदार्थ बरामद किया। माना जा रहा है कि प्रथम दृष्टया अत्यधिक नशे का सेवन करने से संगीत शिक्षक की मौत हुई है।
