नैनीताल में ओल्ड लंदन हाउस में फिर लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 09:47 AM (IST)

नैनीतालः जनपद नैनीताल में स्थित ओल्ड लंदन हाउस में सोमवार देर रात आग लग गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इसी साल बीती 27 अगस्त को यहां अग्निकांड हुआ था।

मिली जानकारी के​ अनुसार नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में स्थित ओल्ड लंदन हाउस में देर रात आग लग गई। इस दौरान आग का विकराल रूप देख लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने लगभग सवा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि टीम के द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

इसके अलावा आग से नुकसान का आकलन करने में जुटी है। बता दें कि इसी साल बीती 27 अगस्त को भी ओल्ड लंदन हाउस में अग्निकांड हुआ था। जिसमें 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News