Dehradun की मशहूर एलोरा बेकरी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां

punjabkesari.in Saturday, Mar 22, 2025 - 10:33 AM (IST)

Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित मशहूर एलोरा बेकरी में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। इस घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त सूचना के मुताबिक देहरादून के राजपुर रोड पर एस्लेहाल के पास एलोरा बेकरी में आग लग गई। इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया कि अंधेरा होने के कारण दमकल कर्मियों को आग बुझाने में थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News