Dehradun: प्राइवेट पार्ट किया साफ... और फिर गंदा कपड़ा जूस के बर्तन में डाला ! दून SSP ऑफिस के बाहर रेहड़ी वाले की गंदी हरकत
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:53 PM (IST)
देहरादूनः राजधानी देहरादून में लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करने वाला मामला सामने आया है। जहां दून एसएसपी ऑफिस के बाहर एक जूस की रेहड़ी लगाने वाले ने गंदी हरकत की है। आरोप है कि जूस वाले ने अपने प्राइवेट पार्ट को साफ किया। इसके बाद गंदा कपड़ा जूस के बर्तन में डालकर उसे साफ किया। मामले का मानवाधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। दून एसएसपी को मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घिनौनी घटना शहर में कोर्ट तिराहे पर हुई है। जहां स्थित एसएसपी ऑफिस के बाहर बिलावल नामक युवक एक जूस की रेहड़ी लगाता है। इस दौरान एक युवती ने देखा कि बिलावल ने जिस कपड़े से प्राइवेट पार्ट को साफ किया। इसी गंदे कपड़े से जूस के बर्तन डालकर उसे रगड़ कर साफ कर रहा था। जबकि युवक ने अपनी सफाई में कहा कि उसके शरीर के निचले हिस्से में फुंसी बनी हुई है।
इस घटना की सूचना पर पुलिस ने जूस की रेहड़ी को तुरंत सीज किया। मौके पर संचालक का चालान काटा। भविष्य में रेहड़ी नहीं लगाने की चेतावनी दी। आरोपी से पूछताछ कर उसे छोड़ दिया गया। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए मानवाधिकार आयोग ने एसएसपी को विधि अनुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
