उत्तराखंड में रूह कंपा देने वाला हादसा... छात्र को यूं खींच ले गई मौत; पूरे इलाके में फैली सनसनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 17, 2025 - 11:08 AM (IST)

उधम सिंह नगरः जनपद उधम सिंह नगर में रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ है। जहां तेज रफ्तार कार की टक्कर में कक्षा दो के छात्र की दर्दनाक मौत हुई है। मौके पर कार चालक फरार हो गया। बताया गया कि मासूम अपनी बहन के साथ गुरुद्वारा साहिब से लौट रहा था। तभी यह हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बाजपुर स्थित हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर हुई है। जहां बुधवार को 8 वर्षीय मासूम की कार से टक्कर हुई है। इस दौरान बालक उछलकर दूर सड़क पर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिवार समेत पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में मृतक की पहचान 8 वर्षीय मयंक पुत्र योगेंद्र निवासी नंदरौली गांव जिला मुरादाबाद यूपी के रूप में हुई है। सूत्रों के मुताबिक मयंक कक्षा दो का छात्र था। वह अपनी बहन के साथ नानी के गांव भूड़ी में रहकर पढ़ाई कर रहा था। दोनों नमूना गांव के गुरुद्वारा साहिब से घर लौट रहे थे। इसी बीच उसके साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। फिलहाल, पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News