उत्तराखंड में भीषण सड़क दुर्घटना, 25 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत ! 2 गंभीर घायल, बेकाबू कार सड़क किनारे पेड़ से टकराई

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 02:42 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड के ऋषिकेश में देहरादून रोड पर बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सात मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक कार अचानक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराई और पलट गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार देहरादून से ऋषिकेश की ओर आ रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन के एयरबैग खुल गए और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतक की पहचान अभिषेक (25) के रूप में हुई है। दोनों घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि हादसे के बाद क्रेन की मदद से वाहन को हटाकर यातायात सुचारू किया गया। दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vandana Khosla

Related News